Young Writer, नियामताबाद। रेवसा गांव के भारतमाला परियोजना में गांव के लगभग 200 बस्ती के लोगों का मकान इसके जद में आ रहा है। जिसके लिए लगातार 34 दिनों से रेवसा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन चल रहा है। बावजूद इसके शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।
क्षेत्र के रेवसा गांव से होकर भारतमाला परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें रेवसा गांव के लगभग 200 दलितों का मकान उजाड़ने का प्रयास मुगलसराय एसडीएम द्वारा शुरू किया गया तो इसके लिए ग्रामीण उग्र हो गये। इसका जमकर विरोध ही नहीं बल्कि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। इनके समर्थन में तमाम पार्टियां उतारकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, लेकिन प्रदेश और देश की गूंगी बहरी सरकार गरीबी नहीं गरीबों को ही मिटाना चाहती है।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को जनपद में आगमन हुआ तो धरने पर बैठे ग्रामीणों को उम्मीद जग की पत्रक के माध्यम से अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री तक रखने का मौका मिलेगा। लेकिन प्रशासन के लोगों द्वारा पुलिस बल लगाकर जगह-जगह इनकी नेताओं को नजरबंद करने के साथ-साथ धरना स्थल पर भी पुलिस लगा दी गई। किसी प्रकार एलआईओ को मुख्यमंत्री के नाम का पत्रक सौंपने का काम किया। इस दौरान अभिषेक कुमार, रामदुलार बिन्द, संजय यादव, इजहार, बुल्लू यादव, लालजी, झगड़ु राम, चंद्रमा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।