34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

ग्रापए पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे मजबूत संगठन: आनंद प्रताप सिंह

- Advertisement -

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन चंदौली की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न

Young Writer, नियामताबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह व जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह की उपस्थिति में तहसील इकाई चंदौली सदर की बैठक रविवार को चंदाइत के एक निजी विद्यालय हुई। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने संगठन की सक्रियता को आगे बढ़ाने के लिए और जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए चर्चा करते हुए सभी से सहभागिता देते हुए निरंतर आगे बढ़ने को कहा। वहीं ग्रापए को पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे मजबूत संगठन भी बताया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह निष्पक्षता के साथ करने की जरूरत है। संगठन के माध्यम से पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न का डटकर विरोध करने के लिए हम सबको लेकर सदैव तत्पर रहना चाहिए। चंदौली सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने कहा कि तहसील के सदस्य अपनी लेखनी के माध्यम से कलमकार के दायित्व का निर्वाह निष्पक्षता के साथ करें। इस अवसर पर आए ग्रामीण पत्रकारों ने अपने विचारों को रखा एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त तक तहसील के सभी सदस्य अपना नामांकन फार्म वह आईडी प्रूफ शुल्क के साथ तहसील कार्यालय में जमा करा दें। ताकि समय से परिचय पत्र का वितरण किया जा सके। इस अवसर पर राजन कुमार गुप्ता, अखिलेश तिवारी, रविशंकर मिश्रा, दिलीप कुमार मौर्य, मुकेश जयसवाल ,प्रभात जायसवाल, सहित आदि लोग उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार चैबे ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights