कमालपुर। धानापुर विकास खण्ड के ग्राम बहेरी में जल जीवन मिशन के तहत जल से नल योजना की पाइप बिछाई जा रही है। जिसमें ठेकेदार द्वारा गांव की गलियों में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जगा है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को खोदे गए गड्ढे को दुरूस्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि उखाड़े गए रास्तों की शीघ्र मरम्मत की जाए, ताकि ग्रामीणों को हो रही समस्या दूर हो सके। इन दिनों गांव में लोगों के घर शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम पड़े है, जिससे लोगों को आने-जाने कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस अवसर परजयनाथ यादव, रामाशीष यादव, योगेंद्र यादव, राधेश्याम, शिवशंकर, टोनी कन्नौजिया, सोनू यादव सहित अन्य शामिल रहे।