37.2 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

Madan Mohan Malaviya University की गोल्ड मेडलिस्ट बनी चंदौली की खूशबू वर्मा

- Advertisement -

Chandauli News: चंदौली की धरा बहुत उपजाऊ है। यहां धान-गेहूं के साथ ही प्रतिभाओं की पौध चहुंओर लहलहा रही है। ऐसी ही एक प्रतिभा हैं खुशबू वर्मा। जिन्होंने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय से एमएससी गणित में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार के साथ ही जनपद चंदौली का मान बढ़ाने का काम किया है। उन्हें गत दिनों विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में चांसलर आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा।

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी में राज्यपाल से गोल्ड मेडल प्राप्त करती खूशबू वर्मा।
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी में राज्यपाल से गोल्ड मेडल प्राप्त करती खूशबू वर्मा।

खुशबू वर्मा जनपद चंदौली के सैयदराजा नगर अंतर्गत वार्ड नंबर-8 सुभाष नगर की निवासी सुनील वर्मा की बेटी हैं। जो बचपन से ही मेधावी थी और उनका पठन-पाठन में रूचि था। माता-पिता समेत परिवार के लोगों बेटी की मेधा को बचपन में ही पहचान लिया और उसे बेहतर शिक्षा प्रदान करके संबल प्रदान करते गए। खुशी वर्मा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई काशीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी की। इसके बाद बीएससी की पढ़ाई मुगलसराय स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय से पूरी कर एमएससी मैथ के लिए गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। वहां उन्हें कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक अर्जित किए और एमएससी मैथ में पूरे विश्वविद्यालय में अव्वल रहकर गोल्ड मेडल हासिल किया। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में सूबे की राज्यपाल और चांसलर आनन्दीबेन पटेल ने सैयदराजा निवासी खुशी वर्मा को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया और हौसला भी बढ़ाया।

इस उपलब्धि से पिता सुनील वर्मा और माता अमरावती देवी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि खुशी वर्मा उन बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरने का जज्बा पाले हुए हैं। दूसरी ओर खुशी वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को समर्पित करते हुए समाज हित में कार्य करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की बात कही।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights