हरि सब्जियों के कीमत में भी उछाल आमजन के प्लेट से गायब हुई हरि सब्जी
चंदौली(Chandauli)। टमाटर के बाद अब प्यास अब लोगों को रुला रहा है। एकाएक प्याज के रेट (Onion Price Hike) में हुए इजाफे से किचन का बजट गड़बड़ हो गया। मौजूदा समय में महंगाई की मार आम लोगों की जेब पर पड़ रही है। बाजार में प्याज व लहसुन की कीमत में दिन पर दिन बेतहाशा बढ़ौतरी होने से लोगों के आंखों में आंसू आ रहे है। जिससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं रसोई घरों से प्याज व लहसुन गायब होने से सब्जी व दाल का तड़का भी अपना स्वाद खोता जा रहा था। जिससे कीचन में पकने वाले सब्जी का स्वाद फीका होता जा रहा हैं।
15 से 20 रुपए प्रति कि.ग्रा. बिकने वाला प्याज अब अपने भाव में उछाल लेते हुए 70 रुपए के आस-पास बिकने लगा है। अच्छी क्वालिटी का प्याज 75 रुपए में बिक रहा है। जबकि लहसुन बाजार में 200 रुपये किलो बिक रहे हैं। दुकानदारों का कहना है। कि इसी रफ्तार से अगर टमाटर के बाद प्याज की कीमतें बढ़ती रही तो प्याज 100 रुपए प्रति किलो न पहुंच जाए। इससे आम जनता पर और भारी पड़ेगा।
इनसेट…….
हरि सब्जियों की कीमतों में रिकार्ड उछाल
टमाटर 40 रुपये किलो, गोभी 40 रुपये फूल, पालक 50 रुपये किलो, मूली 50 रुपये किलो, बोड़ा 50 रुपये किलो, मटर 200 किलो, अदरक 200 किलो, हरा धनिया 160 रुपये किलो, बाजार में बिक रहे हैं। दैनिक सब्जियों के दाम में बड़ी उछाल के कारण अब आम जनता सब्जी खाने को परेशान हो रही है।