Young Writer, चंदौली। जनपद में कई बहनों का भाइयों के प्रति उनका अगाध प्रेम नजीर है। चंदौली जिला मुख्यालय से सटे नेगुरा गांव निवासी समाजवादी नेता रामसिंह चौहान को जरीना खातून पिछले 41 सालों से राधी बांधती आ रही है। वहीं रामसिंह चौहान भी भाई होने का फर्ज बखूबी निभाते चले आ रहे हैं। अबकी बार भी वह अपनी बहन जरीना के घर पहुंचे और राखी बंधवाकर भाई होने के दायित्वों के निर्वहन का मजदूर भरोसा भी दिया।

उधर, समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. विरेंद्र बिंद को अलीनगर निवासी शाफिया खातून उनकी सलामती व उनके दीर्घायु होने की कामना करती चली आ रही है। डा. विरेंद्र बिंद बीते 23 सालों से रक्षाबंधन पर्व पर अपनी बहन शाफिया के घर जाकर रक्षा-सूत्र बंधवाते है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य अमित यादव बब्बू को कई वर्षों से उनकी बहन गुड़िया बानो व पूनम पांडेय राखी बांधती चली आ रही हैं। अमित यादव भी अपनी इन बहनों के सुख-दुख में शरीक रहते हैं और भाई होने का दायित्व पूरी जिम्मेदारी से पूर्ण करते चले आ रहे हैं। इन बहनों व अपने भाई के प्रति स्नेह व भाइयों का अपनी बहनों के प्रति दायित्व निर्वहन नजीर है जिसे हर किसी को प्रेरणा देता है।
