उद्यान विभाग की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में गोष्ठी आयोजित
चंदौली। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली में गोष्ठी का आयोजन किया गया। योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों जैसे आटा उद्योग, बेकरी उद्योग, दालमिल, राइस मिल उद्योग, आइसक्रीम उद्योग, नमकीन उद्योग, मिठाई उद्योग, जूस उद्योग, दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उद्योग, शहद उद्योग, केक उद्योग, फल एवं सब्जियों से बने खाद्य उत्पाद, अचार, पापड, चिप्स आदि से सम्बन्धित सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना तथा पूर्व में स्थापित उद्योगों पर चर्चा हुई।
इसके साथ ही पूर्व में स्थापित असंगठित सूक्ष्म उद्योग के उन्नयन व वृद्धि हेतु प्रोजेक्ट की धनराशि का 35 प्रतिशत अधिकतम रूपये 10 लाख की सीमा तक अनुदान दिया जा रहा है। सम्बन्धित क्षेत्र में इच्छुक व्यक्ति को कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करने में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं, बैंकों को उपयुक्त तरीके से प्रस्ताव प्रेषित करना, बैंकों द्वारा मांगें जाने वाले अभिलेख व प्रपत्र इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विभिन्न बैंकों से आये शाखा प्रबंधकों व प्रतिनिधियों से योजनान्तर्गत प्रस्तुत आवेदनों को त्वरित गति से समाधान करने एवं प्रस्ताव के अनुरूप ऋण स्वीकृत करने हेतु आग्रह किया गया। लीड बैंक मैनेजर मनोज द्वारा जनपद में कार्यरत बैंकों से उद्यान विभाग की ओर से आने वाले प्रस्ताव पर त्वरित गति से समाधान करने का निर्देश दिया गया। गोष्ठी में योजनान्तर्गत चार व्यक्तियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। जिसमें नितिश सिंह (बेकरी उद्योग), वेद प्रकाश गुप्ता, बासुदेव सिंह, निक्कु पासवान, रीना यादव आदि उद्यमी मौजूद रहे। जिला उद्यान अधिकारी शीतल प्रसाद वर्मा द्वारा उद्यान विभाग से वर्ष 2023-24 में संचालित विभिन्न कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। खाद्य प्रसंस्करण से सूक्ष्म उद्योगों को अपनाकर आय एवं रोजगार सृजन में वृद्धि किये जाने पर बल दिया गया। सम्वन्धित योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन विभागीय वेबसाइट पर कर सकते हैं। कार्यक्रम में अनुराग सिंह, भरत कुमार, हरिश्चन्द्र पटेल, मोहन कुमार तथा शुभेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद मिश्रा उपस्थित रहे। समापन जिला उद्यान अधिकारी ने किया। गोष्ठी में रमेश ठाकुर, अंकित कुमार झा, मनोज कुमार, जनार्दन, जीपी यादव, एसपी सिंह, शिवनन्दन, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।