Young Writer, मुगलसराय। मदरसा इस्लामिया इस्लामपुर, चंदौली में वर्ल्ड फुटबॉल डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्मण अवॉर्डी से सम्मानित मुश्ताक अली व विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अरुणेंद्र पाण्डेय मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील सिंह ने बैच लगाने के साथ ही अंगवस्त्रम् व स्मृतिचिन्ह भेंटकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं राष्ट्रीय खिलाड़ी हाजी अफजाल ने विशिष्ट अतिथि अरुणेंद्र पाण्डेय का स्वागत किया।

मदरसा इस्लामिया प्रबंध समिति के सदस्य ने काशी टाइटन के वाराणसी रीजन के टेक्निकल एडवाइजर को बैच लगाकर स्वागत किया। चंदौली फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव असगर अली को बैच लगाकर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया हाजी अफजाल भाई को तस्लीम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काट कर वर्ल्ड फुटबॉल डे सेलिब्रेट किया गया।

इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने मदरसा इस्लामिया इस्लामपुर के ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया और छोटे छोटे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात फुटबाल मैच आयोजित हुआ, जिसमें दोनों टीम बराबर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी शुट का सहारा लेना पड़ा। दोनों टीम के खिलाड़ी को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल पहना कर उनको प्रोत्साहन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत हर स्कूल में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर लगाना चाहिए। जिस से बच्चों के पढ़ाई के साथ ही साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के अंतर्गत उनका डेवलेपमेंट हो।

बताया कि उक्त शिविर 25 मई से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। इस शिविर में बच्चों को तकनीकी, स्किल, फुटबॉल के नियम और खेल के अनुशासन के बारे में बताया जाएगा। शिविर शाम को 4ः30 से 6ः30 तक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर हाजी अफजाल, सुशील, शोएब, रफीक, तस्लीम, राजाउल्लाह, सारिक आदि खेल प्रेमी जनता उपस्थित थे। संचालन मदरसा इस्लामिया इस्लामपुर के प्रबंध समिति के द्वारा किया गया।