चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बरहनी ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सुमितनन्दन को निलंबित कर दिया है। उन पर अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, जांच के लिए पत्रावली प्रस्तुत न करने एवं दिव्यांग शौचालय के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही व शिथिलता समेत कई गंभीर आरोप हैं। निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत अधिकारी सुमितनन्दन बीडीओ बरहनी के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। इस प्रकरण की जांच को 15 दिन में पूरा करके आरोप पत्र डीपीआरओ कार्यालय में प्रस्तुत करने का दायित्व अपर जिलापंचायत राज अधिकारी को सौंपा गया है।
इस बाबत डीपीआरओ ने जारी पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सुमितनन्दन, खण्ड विकास अधिकारी बरहनी द्वारा जांच हेतु ग्राम पंचायत जलालपुर के पत्रावली मांगे जाने पर उपलब्ध न कराया गया। इसके अलावा हैण्डपम्पों के रिबोर, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कायाकल्प के नाम पर 10 लाख रूपये आहरित करने के बाद भी कार्य न कराया। दिव्यांग शौचालय हेतु धनराशि आहरण करने के बाद एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी शौचालय का निर्माण न कराया गया। इसके अलावा उन्होंने पंचायत सहायक जलालपुर का मानदेय प्रधान के खाते में अन्तरित कर दिया। वहीं ग्राम पंचायत पिपरदहां में सामुदायिक शौचालय की धनराशि एक वर्ष पूर्व आहरित किये जाने के बाद भी सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील न कराने, पंचायत भवन पिपरदहां का निर्माण अधूरा छोड़ने, आंगनबाड़ी केन्द्र राजस्व ग्राम-बरिला एवं पिपरदहां में पूर्ण न कराने, ग्राम पंचायत कंजेहरा में पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण न कराने तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जारी पत्रों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप का आरोप है। जिसे संज्ञान में लेते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी चंदौली को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। जांच अधिकारी द्वारा आरोप पत्र गठित कर 15 दिवस के अन्दर डीपीआरओ कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा।