Young Writer, Chandauli: इलिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती दूसरे गांव के युवक के साथ गुरुवार की भोर में 3 बजे दूसरी बार घर से फरार हो गये। इसके पूर्व 5 फरवरी को फरार हुए प्रेमी युगल को स्थानीय पुलिस दोनों के फरार होने के तीन दिन के अंदर ढूंढ निकाला था। बरामद प्रेमी युगल थाने में एक दूसरे के साथ अपनी मर्जी से रहने की बात कही थी। लेकिन युवती के बहन की तहरीर पर उसे समझा बूझकर किसी तरह घर भेज दिया गया था। जबकि युवती की बहन की तहरीर पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रेमी के जेल जाने से युवती काफी नाराज थी। वही जमानत पर जेल से रिहा होकर प्रेमी घर आया और पुनः दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाकर दूसरी बार घर से फरार हो गये। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को प्रेमी के साथ जो युवती फरार हुई थी। उन्हें पुनः घर से गायब होने की सूचना मिली है। पुलिस युवती के बहन की तहरीर पर पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।