चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने बुधवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नाबार्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शरद मेला का सीडीओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सीडीओ ने स्टॉलों के अवलोकन के दौरान महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादन की प्रशंसा एवं उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाय।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा जनपद में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं का उत्साहवर्धन के साथ ही साथ उनकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होती है। डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन ने कहा कि महिलायें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है। शरद मेले में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्वयं निर्मित उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण सामग्री की स्टाल लगाई गई है, इन्हें आगे भी विपणन एवं ट्रेडिंग हेतु अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा तथा किसान उत्पादक संगठन व स्वयं सहायता समूह के उत्थान के लिए नाबार्ड हर संभव प्रयास करेगा। इस दौरान प्रभारी मत्स्य अधिकारी विकास मिश्रा, प्राचार्य पंकज झा, एलडीएम शंकर सावंत, बसंत श्रीवास्तव, समीर पांडेय, पूर्वांचल कंप्यूटर शिक्षण संस्थान से रामचंद्र मौजूद रहे।
Virus-free. www |