चंदौली। मानव विकास एवं कल्याण संस्था द्वारा संचालित एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज व चंदौली हॉस्पिटल चंदौली के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली गई। उक्त तिरंगा यात्रा कालेज प्रांगण से होते हुए डीएम आवास के रास्ते पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंदौली पहुंचा। इसके बाद उक्त तिरंगा यात्रा कचहरी परिसर होते हुए पुनः कालेज प्रांगण तक आई। इस यात्रा में संस्था प्रबंधक डा.बृजेश कुमार मौर्य व संस्था अध्यक्ष फेकन प्रसाद मौर्य के साथ कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ एएनएम व जीएनएम के छात्र एवं छात्राओं ने चढ़-बढ़कर हिस्सेदारी ली।



इस यात्रा को संस्था के चेयरमैन डा. वीके वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं चंदौली थाने के इंस्पेक्टर एवं उनके सहयोगियों ने यात्रा के साथ यातायात व्यवस्था को प्रबंध करते हुए नगर भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में विवेक कुशवाहा, शिखा सिंह, कुमारी माला, काजल कुमारी, अभिषेक कुमार, आकांक्षा सिंह, लक्ष्मण, दिलीप कुमार, संतोष कुमार सिंह यादव, अमन मौर्य, राममनोहर तिवारी आदि शामिल रहे।