पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय हथियानी में माता उन्मीखीकरण संगोष्ठी आयोजित
Young Writer, चंदौली। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय हथियानी में शनिवार को माता उन्मुखीकरण और शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक डा. बीपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद संगोष्ठी में अभिभावकों के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अभिभावकों के सुझावों को भी सुना गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए। इसके लिए निरंतर नवाचार पर जोर दिया जा रहा है। बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है, ताकि उनका चहुमुखी विकास हो और पढ़ाई के प्रति उनकी रूचि बनी रहे। इसके लिए समय-समय पर खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही शैक्षणिक भ्रमण जैसी गतिविधियों में बच्चों को शामिल कराया जाता है। इस अवसर पर अजीत सिंह, स्वाति सिंह, सौदागर तिवारी, नीलम, दीपा मौर्य, निधि नामदेव, ममता यादव, सरिता, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।