जनसहयोग संस्था ने चंदौली में मना तीसरा स्थापना दिवस
Young Writer, चंदौली। जनसहयोग संस्था का तृतीय स्थापना दिवस बुधवार को सादे समारोह में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अध्यक्ष अजीत सोनी की अगुवाई में रोड किनारे रहने वाले परिवार के बच्चों में निःशुल्क पाठ्य सामग्री (स्लेट, बालपोथी, चाक) व मिष्ठान का वितरण किया गया। साथ ही गोष्ठी आयोजित कर संस्था द्वारा विगत तीन वर्ष में समाज सेवा की दिशा में किए गए कार्यों पर भी रौशनी डाली गयी। मुख्य अतिथि चेयरमैन रवींद्रनाथ ने संस्था के कार्यों व समाज के प्रति समर्पण को सराहा। साथ ही सदस्यों का माल्यार्पण करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और इसी हौसले व जज्बे के साथ समाजसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि संस्था ने बिना किसी अनुभव के अपने युवा साथियों के साथ व सहयोग से कोविड काल में लोगों की सेवा करने का काम किया। कोविड काल में जब लोग इस महामारी से डरे व सहमे हुए थे तो उस वक्त संस्था ने अपने जान की परवाह किए गए असहाय, भूखे-प्यासे प्रवासियों की मदद की। उन्हें भोजन कराया। उनकी प्यास व जरूरतों का ध्यान रखा। इसके साथ ही संस्था ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और लोगों को इस मुहिम से जोड़ा। अब संस्था गरीबों की सेवा के साथ-साथ उनमें शिक्षा की अलख जगाने का काम किया है। नीति आयोग के दिलीप सिंह ने भी संस्था कामकाज की सराहना की। कहा कि समाज को ऐसी संस्थाओं व ऐसी सोच रखने वाले व्यक्तित्व की जरूरत देश व समाज को है। क्योंकि आज भी बहुत से परिवार ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी, गरीबी के कारण अपनी भोजन, कपड़ा व शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं कर पाते। अध्यक्ष अजीत सोनी ने संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग को सराहा। कहा कि आज जो कुछ भी संभव हो पाया है वह संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग का परिणाम है। आगे भी ऐसे ही पूरी शिद्दत के साथ काम होंगे। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, नीरज प्रजापति, अमित कुमार, शमशाद अंसारी, अंकित सिंह, दीपक मौर्य, शशांक मौर्य, मनोज गुप्ता, चंद्रबली पासवान, चंद्रशेखर, तस्लीम रजा व रविकांत उपस्थित रहे।