Young Writer, चंदौली। नगर के श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर प्रांगण में साईं बाबा का वार्षिक श्रृगांर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
विदित हो श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर प्रागंण में प्रत्येक वर्ष साई बाबा के स्थापना दिवस पर श्रृंगार उत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। सोमवार को श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर से साई बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। उक्त शोभायात्रा नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रागंण मंे पहंुचकर समाप्त हुई। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल लोगों के जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय बना रहा। वहीं मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन कर भंडारे की शुरूआत की गई। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर चेयरमैन रवीन्द्रनाथ, समाजसेवी बृजेश सिंह पप्पू, श्यामजी सिंह, प्रद्युम्न अग्रवाल, राजीव अग्रहरि, पुरोहित दीनानाथ तिवारी, भरत लाल गुप्ता, सुनील अग्रहरि, सिजई, संदीप अग्रहरि उर्फ चिंकू, गणेश प्रसाद गुप्ता, अनिल मौर्या, विकास जायसवाल, आनन्द, प्रशांत चौरसिया, नारायन दास जायसवाल, स्काउट गाइड डीओसी सैयद अली अंसारी, अंजू कुमारी, अचंला, पवन यादव, शिवानाी, गुड़िया, कृष्णा मोदनवाल, विनोद कुमार निगम, संतोष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।