Young Writer, चकिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को राजस्व कर्मियों की टीम ने बैंक तथा परिवहन कर के बकाएदारों से 3 लाख 60 की वसूली की, वहीं बैंक लोन के एक बड़े बकायेदारों को तहसील कारागार में निरुद्ध किया गया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बुधवार को नायब तहसीलदार प्रभुनाथ के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम ने 7 लाख 28 हजार 3 सौ 80 रूपये के बैंक लोन के बकाएदार तहसील क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अवधेश मौर्य को बकाये की अदायगी नही करने पर तहसील कारागार में निरुद्ध किया गया। इसके अलावा परिवहन कर एक लाख 41 हजार 3 सौ 77 रुपये के बकायेदार गांधीनगर गांव निवासी इदरीश से वसूली के रेप में 40 हजार की वसूली की गई। साथ ही मुहम्मदाबाद निवासी भैयालाल के बैंक लोन के 5 लाख 54 हजार 818 रुपए के बकाए के सापेक्ष दो लाख की वसूली की गयीद्य नगर निवासी विवेक जायसवाल से 3 लाख 60 हजार के सापेक्ष 1 लाख 20 हजार रूपये की वसूली की गई। इस दौरान संग्रह अमीन राम नरेश यादव, फूलचंद मौजूद रहे।
चार वारंटी गिरफ्तार
चकिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि विद्युत वाद के बकायेदार मोहम्मदाबाद गांव निवासी गोरखनाथ चौबे, चकिया वार्ड नंबर 12 निवासी शैलेश कुमार, कलावती देवी, और सोनहुल गांव निवासी मंजू देवी को गिरफ्तार किया।