37.2 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

जनपद में शिक्षा की अलख जगा रहा विजडम: मनोज सिंह डब्लू

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को चंदौली स्थित विजडम एजुकेयर सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एकेडमी के बच्चों के जेईई मेन्स में सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया। उन्होंन प्रबंधक रूबी सिंह समेत संस्था के सभी शिक्षकों को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर हौसला बढ़ाया औरशिक्षा के क्षेत्र में ऐसे ही पूरी शिद्दत के साथ कार्य करते हुए बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करने के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने के लिए गुरु-शिष्य परम्परा को फिर से कायम करने की जरूरत है। जो आज शिक्षा के व्यापारीकरण व व्यवसायीकरण में कहीं खो सका है। ऐसी परिस्थितियों में विजडम एजुकेयर ने चंदौली जैसे ग्रामीण इलाके में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयार करना और उन्हें सफलता की राह पर अग्रसर करना सराहनीय व पुनीत कार्य है। इससे चंदौली मे पठन-पाठन का माहौल तैयार होगा। इस कार्य की शुरुआत करने वाले सभी शिक्षक सम्मान व सराहना के योग्य है। कहा कि शिक्षकों ने अपनी मेहनत व सही मार्गदर्शन से बच्चों सही रास्ता दिखाया जाएगा। जेईई मेन्स का रिजल्ट शिक्षकों की सफलता का परिणाम है। अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने कहा कि कोटा जैसे प्रतिष्ठित शहर की सुविधाओं को छोड़कर चंदौली जैसे ग्रामीण अंचल में शिक्षक की अलख जगाने का शिक्षकों का फैसला साहसिक व सराहनीय है। इसके लिए समाज को इन शिक्षकों को सम्मान करने की जरूरत है। इस अवसर पर पीएन सिंह, अनिल सिंह, अमिता कुमावत, नवदीप कुमार पांडेय आदि का सम्मान किया गया। 

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights