चंदौली ओवरब्रिज निर्माण व ट्रेनों के ठहराव सहित 23 मुद्दों को रखा
Young Writer, चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ जनहित को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने बुधवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेलवे से जुड़े 23 विषयों को रेल मंत्री के समक्ष रखा। साथ ही जनता की सुविधाओं के मद्देनजर उन विषय वस्तुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उसे अमल में लाने जाने की गुजारिश की। उन्होंने लोहता के साथ-साथ चंदौली ओवरब्रिज का ममाला भी उठाया। कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणाधीन हिस्से का कार्य मंदगति से चल रहा है जिसे गति देते हुए पूर्ण किया जाना जनहित में आवश्यक है। उक्त परियोजनाएं 25 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाय ताकि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इन्हें लोक समर्पित किया जा सके।
उन्होंने भैसोर में अंडर पास निर्माण, दीनदयाल जंक्शन से चंदौली जाने वाले रोड पर बने लोहे के पुल के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण के मुद्दे को भी अपनी बातचीत में रखा। साथ ही वाराणसी, भदोही रेल मार्ग पर गेट संख्या 4 से 5 के मध्य बन रहे 15 फीट चौड़े सम्पर्क मार्ग के निर्माण की जद में आ रहे गांवों को उजड़ने से बचाने के लिए वैकल्पिक योजना का प्रस्ताव भी रखा। इसके साथ ही चंदौली सांसद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र कराने की आवश्यकता जताई। साथ ही चंदौली में कुचमन, भोजापुर व वाराणसी के कादीपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का विशेष आग्रह रेलमंत्री से किया। इसके साथ ही डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने एकात्मता एकसप्रेस के प्रतिदिन संचालन, चंदौली स्टेशन पर लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस, रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस व बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के ठहराव की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा सैयदराजा स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस व रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस टेªेन के ठहराव को जनहित बताया। सकलडीहा-धीना स्टेशन पर फारक्का एक्सप्रेस व अपर इंडिया एक्सप्रेस का ठहराव, अधूत भगवान राम पड़ाव हाल्ट पर पैंसेजर ट्रेन व डीएमयू का ठहराव सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य रेलवे स्टेशनों पर जनहित को ध्यान में रखते हुए कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया, जिसे स्वीकार करते हुए रेलमंत्री ने सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक सकारात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया। वहीं कुछ विषयों पर चेयरमैन रेलवे बोर्ड तथा उनकी टीम ने तकनीकी समस्या रखी, लेकिन सांसद चंदौली के पुनः आग्रह देने पर सर्वे कराकर निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।