ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व डीएम से लगाई मरम्मत की गुहार
कमालपुर। धानापुर व बरहनी ब्लाक को जोड़ने वाली रैथा चिलबिली-गोपालपुर भैसोर मार्ग स्थित अगहरबीर बहुरिया नदी पर बनी पुलिया वर्तमान में जर्जर होकर जानलेवा हो गयी है। स्थिति यह है कि उक्त पुलिया कभी भी पानी के तेज बहाव में धराशाही हो सकती है। ऐसे में किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कमालपुर-धीना पक्की सड़क से रैथा, चिलबिली, गोपालपुर, भैसौर को जोड़ने वालेमार्ग में पड़ रही अगहरबीर बहुरिया नदी पर बनी पुलिया के पाए ईंट निकलने के साथ ही नींव की मिट्टी बह जाने क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उक्त पुलिया से दर्जनों गांवों का सम्पर्क है लोग इसी पुलिया से पार होकर अपनी खेती बारी का कार्य भी करते हैं। यही पुलिया बिकास खण्ड धानापुर व बरहनी के गांवों को जोड़ती है। इस पुलिया का निर्माण सन् 1978 में हुआ था उसी समय इस पुलिया का कार्य भी आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया था। सुबाष मौर्य निवासी रैथा जिनका इस पुलिया से सटी छावनी भी है कार्तिक महीने में आवंला पेड़ के नीचे भोज का आयोजन था। वर्तमान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उक्त भोज में शरीक होकर उक्त जर्जर पुलिया की तरफ ग्रामीणों ने विधायक का ध्यान आकर्षित कराया था देखकर पुलिया नवनिर्माण का आश्वासन भी दिए थे लेकिन इस जर्जर पुलिया का अबतक नवनिर्माण नहीं कराया गया। यह पुलिया वर्तमान में ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है कि किसी दिन किसी अनहोनी घटना से इनकार नही किया जा सकता। ग्रामीणों में सुभाष मौर्य, यशवंत मौर्य, रामराज कुशवाहा, रामसिंगार मौर्य, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, नरायन श्रीवास्तव, श्याम देव बिंद, रामहरि, रंजीत यादव, रामाश्रय, प्यारे लाल इत्यादि लोगों ने सांसद चंदौली डा महेंद्रनाथ पांडेय, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर अविलम्ब अगह बीर बहुरिया नदी पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की है।