चंदौली(Chandauli)। जनपद के खेल अनुदेशकों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। इस दौरान खेल अनुदेशकों ने बताया कि जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे द्वारा हम लोगों के साथ द्वेष पूर्ण एवं अनुचित व्यवहार आए दिन किया जाता है। अभी तक जनपद के खेल प्रतियोगिताओं से पहले खेल अनुदेशकों के साथ कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है। जबकि जिला स्तरीय खेलकूद हो या ब्लॉक स्तरीय खेलकूद हो या मंडल स्तरीय खेलकूद हो या प्रादेशिक स्तरीय खेलकूद हो हर जगह खेल अनुदेशक पूरी तन मेहता के साथ खेल करने का काम करते हैं।
कहा कि जिला व्यायाम शिक्षक के व्यवहार से परेशान है। मांग किया कि वर्तमान खेल अनुदेशक जिला व्यायाम शिक्षक को उनके पद से हटाकर किसी योग्य जिला व्यायाम शिक्षक को बनाने की मांग करते हैं। इस दौरान अभिनव सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विकास यादव, संजय सिंह योगी, संदीप सिंह, सर्वेश कुमार जैसल, अमित कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, कविता सिंह, हरिदास पाल, शिवदास पाल, रविंद्र शंकर सिंह, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार सिंह आदि खेल अनुदेशक मौजूद रहे।