चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के साधारण सभा की बैठक मंगलवार को बार सभागार में हुई। इस दौरान वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव को लेकर बार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विचार विमर्श किया। साथ ही चुनाव समिति भी गठित की गई। सर्वसम्मति से छह सदस्यीय चुनाव समिति के छह सदस्यों का नाम नामित किया गया, जिसमें राजेंद्र प्रसाद पाठक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए।
इसके अलावा रमाकांत सिंह, मोहम्मद शमशुद्दीन, आनंद कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी को चुनाव समिति में शामिल किया गया। उक्त चुनाव समिति की वार्षिक चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराएगी। इस दौरान बार अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि यह बार केवल बार नहीं, बल्कि परिवार है जिसमें अधिवक्ता हितों के लिए सभी मिलकर संघर्ष करते हैं। इसकी पहचान संघर्ष से ही है। कहा कि डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की प्राथमिकता वर्तमान में अधिवक्ताओं का हित है और भविष्य में भी यह हमारी प्राथमिकता बनी रहेगी। महामंत्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि बार हमेशा पुराने पदाधिकारियों के सानिध्य और नए पदाधिकारियों के जोश के साथ निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेंद प्रसाद पाठक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी और चुनाव संबंधित कार्यक्रम की घोषणा करते हुए उसे सकुशल सम्पन्न कराने का पूरा प्रयास होगा। बार के पदाधिकारियों के बीच आपसी सद्भाव व समन्वय कायम रहे। इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास व पहल करेंगे। इस अवसर पर पंचानन पांडेय, रमाकांत सिंह, बजरंगी यादव, सुल्तान अहमद, संतोष सिंह, विद्याचरण सिंह, अमित सिंह दद्दू, धनंजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, मणिशंकर राय, बबलू सिंह, झन्मेजय सिंह आदि उपस्थित रहे।