Young Writer, चंदौली। गर्मियों के दिनों में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए नींबू पानी खूब पसंद करते है। लेकिन इस वर्ष गर्मी में नींबू के दाम ने लोगों के पसीने निकाल दिए हैं। जहां एक नींबू दो से तीन रुपए में मिला करते थे, वहीं अब एक नींबू के दाम 10 रुपए हो गयी है। स्थिति यह है कि छोटे दुकानदारों ने नींबू रखना बंद कर दिया है। कुछ बड़े दुकनादार ही नींबू बेच रहे हैं। नींबू के तीगुने दामों ने लोगों के दांत खट्टे कर दिए हैं। कुछ महीने पहले 70 से 80 रुपये किलो में मिलने वाला नींबू 150 से 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। व्यापारियों का कहना है कि उत्पादन और मांग को देखते हुए अभी इसके दाम में तेजी बरकरार रहेगी। वही नींबू के बढ़ते दामों को देख ग्राहक अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं।
बताते चलें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही नींबू की मांग में इजाफा हो गया है। मांग बढ़नी शुरू हुई तो इसके दाम भी आसमान छूने लगा। कहीं 150 तो कहीं 200 रुपये किलो का दाम चल रहा है। इसकी बिक्री करने वालों का कहना है कि कभी नींबू का इतना दाम नहीं हुआ था। गर्मियों में दाम में तेजी आती थी लेकिन इतना इजाफा कभी नहीं होता था। अब हालात ये हैं कि बाज़ारों में अब अच्छे क्वालिटी के नींबू कम दिखाई दे रहे हैं। उत्पादन में कमी के कारण मार्केट में आवक कम हो गई है। गर्मियों में नींबू की मांग आमतौर पर बढ़ जाती है। लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी खूब पीते हैं। लेकिन इस बार दाम में रिकॉर्ड तेजी ने उपभोक्ताओं के दांत खट्टे कर दिए हैं। वहीं जानकारों की माने तो नींबू औषधीय गुणों से भरपूर होता है। विटामिन-सी का अच्छा स्रोत होता है। गर्मियों में खासतौर पर इसकी डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन ऐसा नहीं होता है कि दाम तीन गुना अधिक हो जाए। लेकिन इस बार बेमौसम बारिश और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी समस्याओं के कारण उत्पादन में भारी गिरावट हुई है। जिसकी वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।