चंदौली। एसआरबीएस पचफेड़वा विद्यालय में बुधवार को कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 408 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान आलोक कुमार द्वितीय स्थान अदिति सिंह एवं तृतीय स्थान वैभव पांडे रहे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करते हैं जो बच्चे परीक्षा के समय डर जाते थे उन्हें भी आज प्रधानमंत्री प्रेरणा देते हैं। आज यहां भी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों ने बहुत ही अच्छी पेंटिंग बनाई गई। बच्चों ने बहुत ही मेहनत और लगन से काम किया है। निश्चित रूप से यह बच्चे पेंटिंग के क्षेत्र में बहुत आगे जाएंगे। आज भारत युवाओं का देश है आप लोग का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है और समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाना चाहिए, जिससे कि बच्चों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिले। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, डा.महेंद्र कुमार पांडेय, छत्रबलि सिंह, सरिता सिंह, कैलाश किशोर पोद्दार, हृदय तिवारी, उमाशंकर सिंह, शिवराज सिंह, रविंद्र गौड़ देवेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

