32.6 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

पुलिस ने की एफआईआर, विद्यालय ने भी गठित की जांच समिति

- Advertisement -


आरोपी प्रधानाचार्य ने भी मंगलवार को रखा अपना पक्ष
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अपने ही कॉलेज की एक शिक्षिका द्वारा निजता के हनन का आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार को अपना पक्ष रखा। कहा कि आरोप लगाने वाली शिक्षिका भी विद्यालय परिवार का ही हिस्सा है। उनके द्वारा लगाए गये आरोप के क्रम में बलुआ थाने में दर्ज मुक़दमे की जांच चल रही है। जांच के बाद पूरी सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी और मैं पूरी तरह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं।
विदित हो कि बलुआ थाना के टांडा कला स्थित श्री सरस्वती इंटर कालेज में चेंजिग रूम में सीसी टीवी कैमरा लगाकर प्रधानाचार्य की ओर से शिक्षिकाओं व छात्राओं के ड्रेस चेंज करने की गतिविधियां पर नजर रखे जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए श्री सरस्वती इंटर कालेज के प्रबंधक ने मंगलवार को प्रकरण की सत्यता को सामने लाने के लिए जांच कमेटी गठित कर दी, जो 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रबंध समिति के प्रबंधक के समक्ष रखेगी। वहीं दूसरी ओर एएसपी विनय कुमार सिंह न बताया कि पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकरण में आरोपी प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को विकसित करने, चोरी की घटनाओं को रोकने छात्र-छात्राओं में अनुशासन की भावना समीक्षा करने को लेकर जनवरी 2023 में शासन के निर्देश के अनुपालन में टायलेट और बाथरूम को छोड़कर पूरे कॉलेज कैंपस में वॉइस रिकॉर्डर के साथ सीसी कैमरा लगाया जा चुका है। हर जगह लिखा भी गया है कि आप कैमरे की नजर में है। वित्तविहीन और वित्त पोषित इंटर कॉलेजों में कहीं भी चेजिंग रूम जैसी व्यवस्था नहीं होती है। इतना सबके बावजूद यदि कोई शिक्षक या शिक्षिका अपना कपड़ा कैमरा लगे वाले रूम में ठीक करता है या बदलता है तो इसमें दूसरा व्यक्ति दोषी कैसे हो सकता है। जबकि वॉइस रिकॉर्डर और कैमरा हिडेन न होकर साफ-साफ दिख रहे है। ऐसे में शिक्षिका द्वारा निजता के हनन की बात कहना निराधार है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights