तीन घंटा बिजली बंद कराकर ट्रांसफार्मर को दूसरे दिन भी किया गया ठंडा
सकलडीहा। प्रचंड गर्मी और तपन से निजात नहीं मिल रहा है। बुधवार को दूसरे दिन भी दोपहर एक बजे से 20-20 केवी ट्रांसफार्मर हिट हो गए। इस कारण तहसील और ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करा दिया गया। विद्युत कर्मियों द्वारा पानी गिराकर ट्रांसफार्मर ठंडा करने का प्रयास किया गया। करीब तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप होने से गर्मी में लोग बेहाल रहे। जबकि ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिये एग्जॉस्ट लगाने का निर्देश दिया गया है।
लोकसभा चुनाव में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से मिलते रहे। इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट है। दोपहर में करीब एक बजे सकलडीहा तहसील मुख्यालय के 20 केवीए की ट्रांसफार्मर हीट होने पर विद्युत कर्मियों आपूर्ति बंद करा दिया। इसके साथ ही ग्रामीण फीडर की भी आपूर्ति बंद कर दिया गया।। करीब एक घंटा तक पानी गिराकर ट्रांसफार्मर और चबुतरा को ठंडा करने का प्रयास किया गया। इसके पूर्व में स्विच यार्ड में लगे टीपीएमओ का ग्रिसिंग कराया गया। करीब तीन घंटा आपूर्ति बाधित रहा। इस बाबत एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि पारा अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर हीट हो जा रहे है। जिसके कारण आपूर्ति को बंद करना पड़ा। शाम तक सभी चारों ट्रांसफार्मर के पास एग्जास्ट कूलर लगाया जाएगा, जिससे बिजली की कटौती से निजात मिल सके।