चंदौली। सदर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा के निर्देशन व प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नायब तहसीलदार अवनीश सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने बकाया धनराशि के वसूल करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिसौरी के दुन्नू सिंह और जलालपुर निवासी पप्पू उर्फ कमलेश विश्वकर्मा व सर्फुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापेमारी की। इसमें सर्फुद्दीन को पकड़कर हवालात में बंद किया गया। वहीं अन्य बकाएदार मौके से फरार हो गए। राजस्व टीम में वीरेंद्र श्रीवास्तव, हरिद्वार यादव, रत्नेशधर दुबे, अशोक सिंह, रविंद्र वीर विक्रम, अशोक कुमार, नीरज सिंह, अजीत सिंह, पंकज कुमार राव, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अशोक सिंह आदि संग्रह अमीन शामिल रहे। नायब तहसीलदार ने बताया कि बकाएदारों के गिरफ्तारी तक अभियान जारी रहेगा। कहा कि वसूली टीम की ओर से माहवार 1264000 रुपये वसूली की गई है। इसमें बैंक बकाया 595000, व्यापार कर के 427000, विद्युत बकाया 125000 व रायल्टी बकाया 117000 वसूल किया गया है।