चंदौली मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में हिन्दू युवा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कौशलेंद्र सिंह ने साझा की कार्यक्रम की रूपरेखा
Young Writer, चंदौली। हिन्दू युवा संगठन भारत के राष्ट्रीय महासचिव कौशलेंद्र सिंह गुरुवार को मुख्यालय स्थित मां शारदा मंगलम लॉन में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश महासचिव राजेश सिंह रिंकू व जनपद चंदौली के पदाधिकारियों संग 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित समरसता खिचड़ी भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही हिन्दू समाज को जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर एकजुट व सशक्त होने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को जनपद में हिन्दू युवा संगठन, चंदौली इकाई की ओर से समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें चंदौली के साथ ही वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र जनपद के अलावा पड़ोसी प्रांत बिहार से आए हिन्दू भाइयों के साथ मिलकर खिचड़ी खाई जाएगी। साथ ही उनका दुख-दर्द को भी बांटने की पहल होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन व गरीबों के मदद की कड़ी में कंबल वितरण कार्यक्रम रखा गया है। कहा कि सभी कार्यक्रम देश के रक्षामंत्री व चंदौली के माटी के लाल राजनाथ सिंह के पुत्र व संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक नीरज सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह जाडेजा के सानिध्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीते दो दिनों से चंदौली में प्रवास करते हुए जन-जन को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रदेश महासचिव राजेश सिंह रिंकू ने कहा कि चंदौली रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जन्मभूमि रही है और हिन्दू युवा संगठन अपने स्थापना के 10 वर्षों का पड़ाव बीते सात जनवरी को पूर्ण कर पूरी मजबूती से हिन्दू समाज को जोड़ने की दिशा में अग्रसर है। हिन्दू भाइयों को जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर एकजुट होने व एक-दूसरे के सुख-दुख का भागीदारी बनाने के लिए उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया है। इस पुनीत उद्देश्य का शंखनाद चंदौली की धरा पर होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उम्मीद है कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रचारक विश्वास मिश्रा, वाराणसी मंडल के कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अमन सिंह शुभम, आयुष सिंह, प्रांजल सिंह, शिखर जायसवाल, पंकज सिंह, शिब्बू सिंह, सोनू यादव, ऋतुराज श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।