Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्था रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर क्रियाशील है और जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराकर उनकी मदद कर रही है। इसी कड़ी में संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी की अगुवाई में संस्था के सदस्य ने एक यूनिट रक्तदान किया।
बताते हैं कि चंदौली नगर स्थित वेदांत अस्पताल में ग्राम रोहुआ पुलिस स्टेशन दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ राज्य बिहार के निवासी राम बहादुर राम की 13 वर्षीय बेटी भर्ती है जिसे किडनी स्टोन की शिकायत है और उसके आपरेशन के लिए 3 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी जिसमें एक यूनिट रक्त उनके संबंधी ने दान किया। वहीं संस्था के सहयोगी विशाल शर्मा द्वारा एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया। बालिका के परिजनों ने संस्था के कार्य व सहयोग की सराहना की। कहा कि विषम परिस्थितियों में संस्था ने उन तक रक्त पहुंचाकर बड़ा सहयोग देने का काम किया है। ऐसे काम से समाज के अन्य लोगों को प्रेरित होने के साथ ही रक्तदान के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।