-2.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

समारोह पूर्वक हुआ प्रदेश स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ।

- Advertisement -

  • सोनपा बिहार की टीम ट्राई ब्रेकर में पहली जीत दर्ज की
    धानापुर- अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद धानापुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बुधवार को अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि द्वय ब्लाकप्रमुख अजय सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सिंह ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों संग दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने शहीद स्मारक पार्क में जाकर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित किया।तत्पश्चात मैदान में राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
  • अतिथियों ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबाल को किक मारकर प्रतियोगिता का आगाज़ किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं के अंदर ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आयोजको का सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों की बहुत आवश्यकता है।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संतोष सिंह ने कहा ग्रामीण स्तर इतने बड़े प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय ।ऐसे आयोजनों से क्षेत्र की प्रतिभाओं के सीखने और देखने को मिलता है।उद्घाटन मैच सोनपा (बिहार) बनाम रेवतीपुर (गाजीपुर) के बीच 90 मिनट का खेल हुआ। पहले हाफ के 30 वें मिनट में रेवतीपुर (गाजीपुर) के सेखो ने अपनी टीम के लिए एक गोल करके बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में सोनपा बिहार की टीम ने 25वे मिनट में सफात के एकल प्रयास से गोल से दोनो टीमें बराबरी पर रही।ट्राई ब्रेकर में सोनपा बिहार की टीम रेवतीपुर गाजीपुर से 5 -4 से विजयी रही।इस दौरान मुख्य रूप से अरशद खान गुड्डू,प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह,अशोक सिंह, रुस्तम खान,सहरे आलम खान, राजन खान, कादिर खान,आनंद प्रकाश सिंह,रमेश द्विवेदी सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। निर्णायक गब्बू खान रहे।कमेंट्री संयुक्त रूप से इमरान खान एवं आतिफ खान ने किया अध्यक्षता कमलाकांत मिश्रा ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights