चंदौली।जिला मुख्यालय स्थित सूर्या हास्पिटल में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती सोमवार को धूम धाम से मनाई गई। जहां अस्पताल की चिकित्सकों के साथ-साथ बिहार के सासाराम जिले के जिला जज अमित पांडेय ने उनके चित्र पर मलयार्पणकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथी सभी ने संकल्प लिया कि पंडित मनमोहन मालवीय की जयंती पर हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलने की संकल्प लेने की जरूरत है।



इस दौरान जिला जज अमित पांडेय ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करके यह साबित किया कि शिक्षा सबसे बड़ी उत्तम चीज है। इसके बिना मानव का जीवन अधूरा है। डॉ गौतम त्रिपाठी ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सिर्फ पढाया नहीं जाता है, बल्कि महामना की सोच का बीजारोपण किया जाता है। यहां के हर विद्यार्थी का धर्म है कि यहां मिले संस्कारों को शिरोधार्य करें और इसकी सुगंध दुनियां में पहुचाएं। आज देश नहीं विदेश में भी पंडित मदन मोहन मालवीय के काशी हिंदू विश्वविद्यालय का परचम लहरा रहा है।डॉ. गौतम की शिक्षा महामना के उपवन से ही हुई है। डॉक्टर बनने के बाद उन्हों ने यहीं से अपनी सेवा आरम्भ की विगत कई वर्षों से वो महामना की जयंती मानाते आरहे है। इस दौरान डॉक्टर यशी त्रिपाठी,शुभम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।