एमएलसी आशुतोष सिन्हा का नगर में हुआ स्वागत
चदौली। समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा का नगर पंचायत कार्यालय के समीप सपा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मयंक यादव के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर पूर्व भूमि संरक्षण अधिकारी रामकेश सिंह यादव ने साइकिल का चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। वही एमएलसी ने कहा कि अनुदेशकों शिक्षामित्रों और अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर सदन में हमेशा मुखर रहूंगा।
इस दौरान एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित तमाम समस्याएं शिक्षकों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के सामने है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उस संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है। महंगाई बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर सरकार बात नहीं करना चाहती है। जब तक इन मुद्दों पर चर्चा नहीं होगी तब तक बेरोजगारों नौजवानों के साथ-साथ गरीबों का भला नहीं हो सकता। इस दौरान सियाराम चौहान, रमेश यादव, कमलेश सिंह, संदीप राय, मुलायम यादव, मयंक सिंह, सुरेंद्र यादव, ओम प्रकाश यादव, जेपी यादव, राजू, कृष्णा यादव, अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।