चंदौली। आईएएस कामिनी चौहान रतन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विकास भवन सभागार में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान नीति आयोग के इंडिकेटर पर समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से जनपद की प्रगति जानी एवं आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग के मापदंडों पर जिले को आगे लाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अभी और आवश्यकता है। बैठक में जनपद में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में किए गए कार्य की जानकारी ली एवं बेहतर कार्य की उन्होंने प्रशंसा की। शिक्षा विभाग की समीक्षा में कहा शिक्षा लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके सिखाती है। बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहे और उसका उपयोग होता रहें। ड्राप आउट (शिक्षा छोड़ चुके) बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभिनव प्रयास कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाय। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बैठक समाप्ति के पश्चात बैठक में उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त निर्देश का पालन करने के साथ नीति आयोग के सूचकांकों पर बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, प्रभारी सीएमओ, सीएमएस आदि मौजूद रहे।

