Young Writer, कमालपुर। सहकारी समितियों पर खाद की किल्लत की शिकायत पर बुधवार को जिलाधिकारी सजीव कुमार सिंह ने उपनिदेशक कृषि बृजेन्द्र कुमार को जनौली सहकारी समिति की जांच करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर उपनिदेशक कृषि बृजेन्द्र कुमार जनौली सहकारी समिति पर तीन बजे पहुंचकर समस्या से अवगत हुए। उन्होंने समिति पर उपथित किसानों को अपनी उपस्थिति में 43 बोरी डीएपी खाद को किसानों में वितरीत करवाया।
उन्होंने सचिव रविन्द्र शर्मा को फटकार लगायी। कहा कि यह सस्था किसानों से जुड़ी है जिसके जिम्मेदार हो तुम अपना फोन क्यों बन्द कर दिए। खाद स्टाक में है तो किसानों में वितरित करने का काम करो।यह किसानों के लिए बहुत आवश्यक है। समय पर खाद नहीं मिलने पर किसान परेशान होंगे तो शिकायत करेंगे। कहा की दो दिन बाद फिर किसानों को इस समिति पर डीएपी खाद मिलेगी। जिले पर खाद की रैक आ गयी है। हर समितियों पर खाद उपलब्ध हो जाएगी। जिला निबन्धक सहकारी समिति अजय मौर्य ने कहा की सहकारी समिति पर सचिवों का अभाव है, जिससे हर जगह समय पर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। जनौली के साथ ही इस सचिव को दो अन्य समितियों का चार्ज है, जिससे यह समस्या आ रही है।