चंदौली। नगर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में सोमवार को जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में कांग्रेसियों द्वारा चंदौली निवासी कांग्रेस के पूर्व सांसद स्व बालकृष्ण सिंह की 48वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि चंदौली जिले के अकोड़ा गांव निवासी कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद स्व बालकृष्ण सिंह एक महान नेता के रूप में जाने जाते है। उन्होंने अपने जीवनकाल में 354 प्राइमरी स्कूलों की नींव रखी। बबुरी में अशोक इंटर कालेज के साथ ही किसानों के लिए क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया। साथ ही पड़ाव स्थित अवधुत भगवान राम आश्रम के संस्थापक सदस्य के रूप में काम किया। वही वाराणसी शिक्षा परिसर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा प्रदान की और वाराणसी में सभी अस्सी घाट के अध्यक्ष रहे। कहा कि ऐसे कुशल महान नेता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार को शिक्षा किसान व खेती से कोई सरोकार नही हैं। सरकार ने गरीबों को बस छलने का काम किया हैं। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राकेश सिंह, शिवेंद्र मिश्रा, सूर्यनाथ सिंह, सतीष बिन्द, मधु राय, परमहंश सिंह, राजपूत, गंगा प्रसाद, मुनीर ख़ान, राजकिशोर सिंह, अविनाश विश्वकर्मा मौजूद रहे।

