अभियान चलाकर अवैध गेहूं खरीद का गठित टीमो द्वारा किया जाएगा रोक थाम
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान पीसीएफ पीसीयू तथा यूपीएसएस, नैफेड, एनसीसीएफ की स्थिति अत्यन्त खराब पायी गयी, जिसके लिये समस्त जिला प्रभारी को तीन दिन में गेहूं क्रय का प्रतिशत बढ़ाने के कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि गेहूं के अवैध संचरण को रोके जाने हेतु तहसील स्तर पर गठित कमेटी पुलिस बल के साथ सघन जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसी तरह ककरैत, नौबतपुर, धरौली व इलिया बार्डर सीमा पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, उपजिलाधिकारी, एडीओ, एडीसीओ व मण्डी सचिव के साथ पुलिस बल लगाकर गेहूं के अवैध संचरण की सघन जांच करते हुवे आवश्यक कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी अवैध भण्डारण हेतु फ्लोर मिल व गोदाम तथा राइस मिल है उनकी सघन जांच करते हुए आगे की कार्यवाही करे। उन्होंने आईटीसी चौपाल सागर द्वारा जिन एफपीओ व संस्था के माध्यम से गेहूं क्रय किया जा रहा है उन एफपीओ व संस्था के समस्त अभिलेख जांच कर आख्या प्रेषित करने हेतु मण्डी सचिव को निर्देश दिए, ताकि मण्डी शुल्क की हानि से बचा जा सके।
साथ ही समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से बेहतर तालमेल बनाते हुवे सम्पर्क बनाये रखे। साथ ही गेहूं क्रय हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु जो भी किसान गेहूं विक्रय किये हैं उन्हें आगामी धान खरीद में उन केन्द्र हेतु प्रारम्भिक टोकन हेतु क्रमानुसार आरक्षित किया जाये। उन्होंने सभी गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से सम्पर्क कर अत्यधिक गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी कहा कि गेहूं खरीद में एजेंसी या क्रय केंद्र द्वारा सहयोग न किया जा रहा हो तो बिना संकोच के हमे अवगत कराए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।