Young Writer, चंदौली। राजनीतिक अखाड़ा व सुर्खियों में बना नवउद्घाटित अटल बिहार वाजपेयी सेतू पर पैदल व दो पहिया वाहनों का परिवहन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए गुरुवार की शाम को यातायात प्रभारी श्यामजी यादव की मौजूदगी में यातायात पुलिस ने पुल के दोनों तरफ रखे गए बड़े अवरोधकों को हटाकर बाइकों के आने-जाने का रास्ता खोला। इसके बाद साथ ही अब बाइक, साइकिल व पैदल राहगीर अपने वाहनों से नवनिर्मित अटल सेतू से आवागमन की हसरत पूरी कर सकेंगे। इससे उनका आवागमन में समय बचेगा।
विदित हो कि बीते तीन जनवरी को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के ठीक पहले केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय द्वारा उद्घाटित किया गया था, लेकिन कुछ काम अवशेष रहने व पुल के बीच वाले हिस्से में हुई ढलाई के ताजा होने की वजह से उक्त पुल को चंदौली की जनता के लिए नहीं खोला गया। ऐसे में लोगों की उत्सुकता बढ़ती गयी, जो धीरे-धीरे आक्रोश में बदलने लगी। जन भावनाओं को देखते हुए पुल पर आवागमन को बहाल किए जाने की मांग हुई तो इसे खोलने के लिए 21 तारीख की तिथि निर्धारित हुई। इसी कड़ी में देर शाम को ही दोनों तरफ रखे गए भारी बोल्डर को यातायाता पुलिस ने हटा दिया। यातायात प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि पुल पर केवल बाइक, साइकिल व पैदल आवागमन की इजाजत होगी। बड़े वाहनों का आवागमन अभी प्रतिबंधित रहेगा।