चंदौली। मुख्यालय स्थित नगर के बालिका इंटर कालेज के समीप रविवार की देर रात्रि चोरो ने एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखे नगदी सहित हज़ारों के माल पर हाथ फेर फरार हो गए। चोरी की घटना से आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस कोतवाली ने दुकान के अंदर जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।

बताते है कि नगर के पुरानी बाजार निवासी विक्रांत अग्रहरि बालिका इंटर कालेज के समीप मोबाइल की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरफ रविवार की रात अपनी दुकान बंद कर के घर चला गया। देर रात में चोरो ने उसके सटर का ताला तोड़ कर उसमें रखे 12 हज़ार नगदी और 50 हज़ार के मोबाइल सहित अन्य सामान पर हाथ फेर फरार हो गए। सुबह जब भुक्तभोगी अपनी दुकान खोलने पहुचा तो बाहर से उसके दुकान का ताला टूटा हुआ था वही सटर खोलकर अंदर का नजारा देखा तो सन्न रह गया। औऱ शोर मचाना शुरू कर दिया मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने दुकान का जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी। वही आस पास के दुकानदारों ने कहा कि रात में पुलिस गश्त के बाद भी सटर का ताला तोड़ कर चोरी हो रहा है।चोरी की घटना से आस पास के दुकानदारों में आक्रोश व्यप्त है। इस दौरान सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि चोरी का मामला जानकारी नही है। यदि ऐसी घटना है। तो जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।