Young Writer, Chakia(चंदौली)। जिला आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आगामी चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को आबकारी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी| आबकारी निरीक्षक चकिया क्षेत्र दो ओंकार नाथ सिंह और उनकी टीम ने पहाड़ी क्षेत्र के वनभीषमपुर और छित्तमपुर गांव में दबिश देकर अरहर के खेत में चोरी से बनाए जा रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ा|आबकारी टीम ने मौके से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही 150 लीटर लहन को नष्ट कर दिया|आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि बिहार बॉर्डर पर स्थित दोनों गांव में पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब बनाकर बिहार में बेचने की शिकायत मिल रही थी जिसके सापेक्ष कार्यवाही की गई| उन्होंने बताया कि बार्डर क्षेत्र की अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों पर भी जांच पड़ताल की गई|इस दौरान टीम में प्रधान आबकारी सिपाही सुशील कुमार कनोजिया,प्रिंस कुमार शामिल रहे।