चंदौली – मुख्यालय से सटे जगदीश सराय गांव में रविवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रेम शंकर पांडेय को ग्रामीणों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी.

इस दौरान उनके सम्मान में पंचायत भवन में बाकायदा विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. साथ ही अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. इस दौरान पारस नाथ गिरी ने कहा कि सेवाकाल के दौरान उन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए. उम्मीद है आगे भी समाज को सहयोग प्रदान करते रहेंगे. इस दौरान प्रमोद पासवान, रजनीकान्त गिरी, बिहारी सिंह, बीरेंद्र सिंह, बेचू सिंह, समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.