चंदौली मुख्यलय स्थित एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल में शुक्रवार को डिलेवरी के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गयी।परिजनों ने डॉक्टरों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा वही मृतिका के मौत पर परिजन रोने बिलखे लगे सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाल संतोष सिंह ने ने परिजनों को समझा बुझा कर किसी तरह शांत कराया।
बताते हैं कि भिखारीपुर गांव निवासी बृजेश कुमार अपनी बहन खुश्बू 22 वर्ष को डिलेवरी कराने के लिए एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल में में भर्ती कराया था। तभी डिलेवरी के कुछ देर बाद ही खुश्बू की मौत हो गयी। भाई ने आरोप लगाया कि जब हम अपने बहन को हॉस्पिटल में भर्ती कराए थे। तब हमारी बहन एकदम स्वस्थ थी। डॉक्टर ने बोला कि इस को ब्लड की जरूरत है। डॉक्टर के कहने पर कुछ ही घंटे में ब्लड को उपलब्ध करा दिया गया। था लेकिन तब तक मेरे बहन की मौत हो चुकी थी हॉस्पिटल के डॉक्टर बिना पूछे मेरे बहन खुशबू को मृत हालत में ऑटो रिजर्व करके बनारस के लिए रेफर किया जा रहा थे कहां के डॉक्टरों की लापरवाही से मेरे बहन की जान गई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती
इस दौरान एसपी सर्जिकल के प्रबंधक डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि मृतिका एनीमिया की शिकार थी और उसके शरीर में 5 ग्राम ब्लड था जिसकी हालत ठीक नहीं थी इसके अलावा मृतका के डिलीवरी का समय पूरा नहीं हुआ था। जिसके चलते डिलीवरी के दौरान उसकी मौत हो गई