चंदौली। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाये रखने व लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए सोमवार को सदर कोतवाल राजीव सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गस्त किया। गश्त के दौरान उन्होंने ने ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों से वार्ता कर क्षेत्र में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। कहा कि आस पास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी समय से पुलिस को जरूर दें। वही नगर के लोगों को साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक किया।
इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से वार्ता कर उनकी परेशानियों को जाना और संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की किया। बाजारों में स्थित दुकानदारों से बात कर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित किया।और भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहां पर मौजूद सब्जी विक्रेताओं, स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों, रिक्शा चालकों से वार्ता की। और चिन्हित जगहों पर लगाने का निर्देश दिया।