नौगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की है। इसके अलावा एक अध्यापक तथा एक शिक्षामित्र का अनुपस्थित तिथि का वेतन व मानदेय अदेय किए जाने की संस्तुति किया है।
बीएसए कार्यालय से जारी आदेश में नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर मे कार्यरत सहायक अध्यापक महिपाल यादव को 27 अप्रैल से ही बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने की पुष्टि होने पर निलंबन की कार्यवाही का उल्लेख किया गया है। निलंबन अवधि में महिपाल को ब्लाक संसाधन केन्द्र से संबद्ध किया गया है। निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगी। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बीते 30 अप्रैल को किए गए औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय लेड़हा में नियुक्त वेदप्रकाश मिश्र सहायक अध्यापक व प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर में कार्यरत शिक्षामित्र नागेंद्र कुमार दूबे को अनुपस्थित पाया था। जिनकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किए जाने पर अनुपस्थित तिथि का सहायक अध्यापक का वेतन व शिक्षामित्र का मानदेय अदेय किए जाने की संस्तुति की गयी है।