Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप रविवार को रेलवे ट्रैक पर 30 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत–विक्षत शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। समाचार दिए जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस ने बिछियां सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से जमा हुए लोगाें से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया‚ लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।