चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला नसीरपुर चट्टी सड़क पर बुधवार को अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटित होने की जानकारी होने से पहले ही दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने देशी शराब की दुकान पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ किया साथ ही चंदौली कैली-मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही जल्द दुकान हटवाने का आश्वासन दिया।
दरसअल क्षेत्र के बसिला नसीरपुर चट्टी पर देशी शराब की दुकान पिछले 5 वर्षों से चलाई जा रही है। यहां पर शाम ढलते ही आधा दर्जन गांवों के लोग एकत्रित होकर शराब के नशे में धूत होकर जमकर उत्पाद मचाने का काम करते हैं। यहां तक की घर पर भी पहुंच कर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट व उत्पीड़न करने का काम करते चले आ रहे हैं।

जबकि इसी मार्ग से होकर तीन विद्यालय के छात्र छात्राएं भी प्रतिदिन गुजर करते हैं। इनको भी छिटाकशी का शिकार होना पड़ता है। पिछले दिनों सरकार द्वारा यहां पर अंग्रेजी व बियर की दुकान की नयी दुकान आवंटन कर दिया गया। इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र के गांव की महिलाओं को हुई। तो इससे आक्रोशित होकर बुधवार को देसी शराब के दुकान के पास पहुंचकर दुकान में तोड़फोड़ के साथ ही शराब को भी नष्ट कर दिया। साथ ही चंदौली-कैली मार्ग जाम कर दुकान हटवाने को लेकर धरने पर बैठ गई। लगभग एक घंटे चले धरने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बूझकर दुकान हटवाने का शासन पर एसडीएम के नाम पत्रक लेकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।