चंदौली।चहनियाँ बलुआ थाना अंतर्गत ग्राम गुरेरा के साइफन के समीप दैत्रा वीर मंदिर पास खेत में अज्ञात युवक का शव दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह ग्रामीण खेतों में सिचाई के लिए जा रहे थे कि अचानक मंदिर के पास अज्ञात व्यक्ति का लहूलुहान शव देखकर हो हल्ला मचाने लगे जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार उक्त घटना की सूचना पुलिस हेल्पलाइन 112 नम्बर पर दे दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।