चंदौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर के समीप गुरुवार की देर रात नेशनल हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में घुस गयी इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वही पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने युवक की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते है कि सैयदराजा निवासी विकास विश्वकर्मा 28 वर्ष व जितेंद्र कुमार 30 वर्ष किसी काम से वाराणसी गए थे। देर रात सैयदराजा लौटते समय जैसे ही दोनों कटसिला गांव के समीप पहुचे की अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में विकास की मौके पर ही मौत हो गयी। वही पीछे बैठा साथी जितेंद्र सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान हो गया।तेज़ आवाज सुन कर घटना स्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही विकास के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज परिजनों को सूचित किया मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।