चंदौली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर जनपद के प्रथम नागरिक व जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा सान से तिरंगे का ध्वजारोहण साथ ही झंडे को सलामी दी इस मौके पर उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हम सभी को भारत माता के उन सपूतों पर गर्व है। जिनकी कुर्बानियों की बदौलत हमारे देश को आजादी मिली। अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार मद्धेशिया ने लोगों को बधाई देते हुए बड़ी कुर्बानी और बलिदान से यह हमें प्राप्त हुआ। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, छत्रबलि सिंह, प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।