चंदौली। जिला मुख्यलय पर विगत माह पूर्व एनएचएआई अधिकारियों द्वारा सड़क किनारे लगा रहे अवैध तरीक़े से ठेले खुमचे वालो दुकानदारों को दुकानें हटाने की चेतावनी दिया गया था। इससे जाम से झुटकारा मिल सके। बावजूद इसके राहगीरों व नगरवासियों को आय दिन जाम का सामना करना पड़ता है। हद तो तब हो गयी जब बुधवार की शाम नगर के छोटी पुलिया के समीप जिले के मालिकान जिलाधिकारी का काफिला जाम में फस गया। और मौके पर पुलिसकर्मी नदारद दिखे। जिलाधिकारी के आगे चल रहे स्काट वाहन ने हूटर की सहारे किसी तरह जाम से निकलकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
विदित हो कि जिला मुख्यालय पर नगरवासियों को रोजाना भीषण जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। नगर का ऐसा कोई तिराहा, बाजार और सड़क नहीं है जहां पर प्रतिदिन जाम की स्थिति पैदा न होती हो। सड़को पर लगे अवैध अतिक्रमण से जहां सड़कें सिकुड़ती चली जा रही हैं, तो वही बेतरतीब खड़े वाहन जाम का मुख्य कारण बन रहे थे। जिसके कारण बाजारों एवं सड़कों पर रोजाना जाम लगने से नगरवासियों को तीखी धूप में पसीने-पसीने होना पड़ रहा है। जाम लगने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व बीमारजनों को हो रही है। लोगो ने कहा कि बीते कुछ माह पहले एनएचएआई की टीम द्वारा नगर में लगाने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क पर लगे ठेले खुमचे हटा कर महज खानापूर्ति किया गया है। लाख कवायद के बाद नगर वासियो को जाम की समस्या से निजात नही मिला है।