चंदौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव के समीप बुधवार की रात तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने बारातियों से भरी तीन बुलेरो को टक्कर मार दिया। वही ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हादसे में चार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर जुटी आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

बताते हैं कि बिशनपुरा गांव निवासी श्याम सुंदर 60 वर्ष घर से अपने बेटे की बरात लेकर सैयदराजा काजीपुर जा रहे थे। जैसे ही वो कांटा के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहा है। बोलेरो को टक्कर मार दिया घटना में कांटा गांव निवासी जितेंद्र यादव 46 वर्ष सर्वजीत विश्वकर्मा 45 वर्ष चालक मड़ियाहूं जौनपुर निवासी सनी यादव गंभीर रूप से घायल हो

गए वही भाग रहे ट्रक ने पीछे चल रहे दो बोलेरो को भी रौंद दिया। और चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया घटनास्थल पर गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया मौके पर जुटी आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के सर्वजीत की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटनास्थल पर घटना के बाद सीओ सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही