चकिया ।कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में बीते 19 अगस्त की रात पति लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मी ने 28 वर्षीय पत्नी छाया की निर्मम हत्या कर फंदे से लटका दिया था। और खुदकुशी करने की साजिश रची थी जिस पर चकिया कोतवाली पुलिस ने हर छोटे बड़े सबूतों को जुटाया और 1 सप्ताह के अंदर ही खुलासा कर दिया शुक्रवार की दोपहर कोतवाल राजेश यादव ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मी की उसकी पत्नी छाया देवी से पिछले कुछ महीनों आपसी मतभेद चल रहा लेकिन मतभेद इतना बड़ा की लक्ष्मी कांत ने अपनी पत्नी की की जान ले ली बीते 19 अगस्त की रात सुनियोजित तरीके से जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए उसी दौरान लक्ष्मीकांत ने कमरे में सो रही पत्नी छाया देवी के मुंह पर तकिया रखकर और गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी | मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने घर के पिछले हिस्से में क्षतिग्रस्त कच्चे मकान की बल्ली में फंदे से उसके शव को लटका दिया है था | घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति फरार चल रहा था|
कोतवाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हेतिमपुर चट्टी से लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार किया गया | जहां पर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तकिये को बरामद किया गया| बताया लक्ष्मीकांत बड़ा ही शातिर अपराधी है| उसके विरूद्ध चकिया कोतवाली में मारपीट और कैमूर जनपद के भगवानपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज है|
फोटो गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई गिरीश राय सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे|